Central Bank Of India Personal Loan: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया देश के सार्वजनिक क्षेत्र का प्रमुख बैंक है, जिसकी स्थापना वर्ष 1911 में हुई थी। यह बैंक सरकारी एवं निजी क्षेत्र के नौकरीपेशा लोगों को वित्तीय जरूरतों के लिए पर्सनल लोन (Central Bank Of India Personal Loan) की सुविधा प्रदान करता है। सेंट्रल बैंक के पर्सनल लोन के अंतर्गत बैंक ग्राहकों की विभिन्न व्यक्तिगत जरूरत जैसे मेडिकल इमरजेंसी, बच्चों की शिक्षा, शादी या घर के नवीनीकरण आदि के लिए अधिकतम 20 लाख रूपये तक का लोन उपलब्ध करवा रहा है। जिसके लिए आवेदक बैंक की ब्रांच में विजिट करके ऑफलाइन या ऑफिशियल वेबसाइट से लोन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे में यदि आप भी अपनी अर्जेंट वित्तीय जरूरत के लिए बैंक के चक्कर लगाकर थक चुके हैं तो आप सेंट्रल बैंक पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको सेंट्रल बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर, पात्रता, जरूरी दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन
Central Bank Of India Personal Loan के तहत बैंक उधारकर्ताओं की व्यक्तिगत या घरेलू जरूरत के लिए उन्हे अधिकतम 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है। यह लोन राशि आवेदक की ग्रॉस सैलरी की 20 गुना ऑफर की जाती है, सेंट्रल बैंक उधारकर्ता को पर्सनल लोन के भुगतान हेतु 7 वर्ष (84 महीने) की भुगतान अवधि का समय प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त सेंट्रल बैंक पेंशनर्स को भी व्यक्तिगत जरूरतों के लिए उनकी मासिक पेंशन का 18 गुना (अधिकतम 10 लाख रूपये) लोन राशि 5 वर्ष की भुगतान अवधि के लिए प्रदान करता है।
आर्टिकल का नाम | Central Bank Of India Personal Loan |
बैंक | सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया |
लोन का प्रकार | पर्सनल लोन |
आवेदन माध्यम | ऑफलाइन |
लोन राशि | 20 लाख रुपये |
ब्याज दर | 12.00% प्रतिवर्ष से शुरू |
अवधि | 7 वर्ष तक |
आधिकारिक वेबसाइट | www.centralbankofindia.co.in |
ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस
सेंट्रल बैंक के पर्सनल लोन पर लगने वाली ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस कुछ इस प्रकार है।
ब्याज दर | सेंट पर्सनल लोन: 12.00% से 12.75% प्रतिवर्ष सेंट पेंशनर्स: 10.95% |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 1% तक, डिफेंस कर्मचारियों के लिए: शून्य |
डॉक्यूमेंटेशन फीस | सेंट पर्सनल लोन: 2 लाख रूपये तक: 270 रूपये + जीएसटी 2 लाख रूपये से अधिक: 450 रूपये + जीएसटी डिफेंस कर्मचारियों के लिए: शून्य सेंट पेंशनर्स: 500 रूपये + जीएसटी |
CBI Personal लोन की विशेषताएं एवं लाभ
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पर्सनल लोन की प्रमुख विशेषताएं एवं लाभ की जानकारी निम्नलिखित है।
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों की व्यक्तिगत एवं घरेलू जरूरतों के लिए पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान कर रहा है।
- इस लोन पर बैंक ग्राहकों को उनकी आय का 20 गुना लोन ऑफर करता है।
- ग्राहक बैंक के पर्सनल लोन के अंतर्गत ग्राहक अधिकतम 20 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- लोन अप्रूव्ड होने पर मिनटों में पैसा उधारकर्ता के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है।
- इस लोन के लिए स्थाई रोजगार वाले लोग जिनके पास एक नियमित आय का स्रोत है आवेदन कर सकते हैं।
- बैंक के पर्सनल लिए पर रक्षा कर्मचारियों को प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन फीस पर छूट का लाभ दिया जाता है।
- सेंट्रल बैंक के पर्सनल लोन स्कीम में आप अपने कुल मासिक वेतन का 50% तक लोन की ईएमआई के रूप में देने का विकल्प चुन सकते हैं।
- इसके अलावा आप चाहें तो नियोक्ता से अंडरटेकिंग को लेकर इस सीमा को 60% तक भी बढ़ा सकते हैं।
Central Bank Of India Personal Loan की योग्यता शर्तें
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको लोन मिल सकेगा, जिनकी जानकारी निम्नलिखित है।
- इस लोन के लिए केंद्र सरकार/ राज्य सरकार, सरकारी हॉस्पिटल या किसी भी अन्य सरकारी संस्थानों में अध्ययनरत सभी स्थाई कर्मचारी जिन्होंने एक साल तक की नौकरी की है वह आवेदन कर सकते हैं।
- भारतीय कंपनियों/ मल्टीनेशनल कंपनियों में स्थाई कर्मचारी के रूप में काम करने वाले वाले लोग जिन्हे नौकरी में न्यूनित्म 3 साल का समय पूरा हो चुका है वह भी आवेदन के योग्य होंगे।
- सेंट्रल बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन हेतु आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 15 हजार रूपये (वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रूपये) होनी जरूरी है।
- ऊपर बताए गए सभी तरह के लोग जिनका पिछले न्यूनतम 12 महीने से सेंट्रल बैंक में अकाउंट है वह पर्सनल लोन के लिए आवेदन हेतु पात्र होंगे।
आवश्यक दस्तावेज (Documents Required)
बैंक के पर्सनल लोन हेतु आवेदन हेतु के लिए आवेदक को कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी इस प्रकार है।
- आवेदक के केवाईसी दस्तावेज (पैनकार्ड, आधार कार्ड)
- एड्रेस प्रूफ
- बैंक स्टेटमेंट
- सैलरी स्लिप
- आयकर रिटर्न (ITR)
- पासपोर्ट साइज फोटो
Central Bank Personal Loan आवेदन प्रक्रिया
सेंट्रल बैंक के पर्सनल लोन के लिए अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन के लिए ऑनलाइन लिंक नही दिया गया है, ऐसे में पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन ही आवेदन किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए आप अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं और उसमे पूछी गई सभी जानकारी और मांगे गए दस्तावेजों को अटैच करके बैंक में जमा करके आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इसके साथ ही यदि आपके पास बैंक शाखा जाने का समय नहीं है तो आप ऑनलाइन भी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया आप यहां बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- इसके लिए सबसे पहले आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- यहां आपको होम पेज में Download Forms के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन फॉर्म की पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करने का लिंक खुलकर आ जाएगा।
- अब आप यहां से डाउनलोड पर क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
20 लाख पर्सनल लोन से जुड़े प्रश्न/उत्तर
क्या सेंट्रल बैंक पर्सनल लोन आवेदन के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना जरूरी है?
सेंट्रल बैंक पर्सनल लोन आवेदन के लिए बैंक की और से कोई न्यूनतम क्रेडिट स्कोर निर्धारित नही किया गया है, हालांकि 750 या इससे अधिक क्रेडिट स्कोर पर आपको कम ब्याज पर लोन मिलने की संभावना अधिक होती है।
इस लोन के लिए आवेदक को क्या किसी तरह की गारंटी देनी होगी?
जी नही, सेंट्रल बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदक को किसी तरह की गारंटी देने की अवश्यकता नही है।