Axis Bank Personal Loan 2024: आज के समय वित्तीय खर्चों के अतिरिक्त आकस्मिक इमरजेंसी खर्चे आने पर किसी कोई भी लोन की आवश्यकता पड़ सकती है। ऐसे में किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन आवेदन के लिए आपको इसकी योग्यता शर्तों को पूरा करने के साथ-साथ दस्तावेजों में आय प्रमाण की आवश्यकता मुख्य रूप से होती है। आय प्रमाण (Income Proof) देकर आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि कई लोगों के पास इनकम प्रूफ नही होने के कारण उनका लोन अप्रूव्ड नही हो पाता, ऐसे में आपको लोन कैसे मिल सकेगा यह सोचकर परेशान होने की जरूरत नही है। देश में संचालित निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक एक्सिस बैंक अब लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हे बिना इनकम प्रूफ के पर्सनल लोन (Axis Bank Personal Loan without Income Proof) ऑफर कर रहा है।
जी हां, ऐसे एमें यदि आप एक्सिस बैंक के पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आप किस तरह लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे? एक्सिस बैंक पर्सनल लोन क्या है? लोन की ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस, योग्यता शर्तें एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।
Axis Bank Personal Loan 2024
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के तहत बैंक ग्राहकों को विभिन्न व्यक्तिगत जरूरत जैसे मेडिकल इमरजेंसी, घर के नवीनीकरण, बच्चों की शिक्षा या शादी जैसे खर्चों को पूरा करने के लिए 50 हजार से अधिकतम 40 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है। इस लोन आवेदन के लिए ग्राहक को आय प्रमाण की आवश्यकता नही होती है, जिसके भुगतान के लिए बैंक ग्राहक को 12 से 60 महीने की भुगतान अवधि के लिए पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता है। इस लोन की एक खासियत यह भी है की यह लोन बेहद ही न्यूनतम दस्तावेजीकरण और शीघ्र मंजूरी के साथ प्रदान किया जाता है।
Axis Bank Personal Loan आवेदन के लिए ग्राहक ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन करने पर बैंक ग्राहकों को अधिकतम 25 लाख रूपये तक का लोन ऑफर करता है वहीं ऑफलाइन आवेदन करने पर ग्राहक अधिकतम 40 लाख रुपये तक लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आर्टिकल का नाम | Axis Bank Personal Loan 2024 |
लोन का प्रकार | पर्सनल लोन |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन/ ऑफलाइन दोनों |
लोन राशि | 50 हजार से अधिकतम 40 लाख रूपये |
ब्याज दर | 10.49% प्रतिवर्ष से शुरू |
प्रोसेसिंग फीस | 1.5%-2% तक |
आधिकारिक वेबसाइट | www.axisbank.com |
Axis Bank Personal Loan 2024 योग्यता एवं शर्तें
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के आवेदन के लिए इसकी कुछ योग्यता शर्तें निर्धारित की गई है, जिन्हे पूरा करने पर ही आपको लोन मिल सकेगा जो कुछ इस प्रकार है।
- इस लोन के लिए भारतीय नागरिक आवेदन हेतु पात्र होंगे।
- सरकारी कर्मचारी, प्राइवेट/ पब्लिक लिमिटेड कंपनियां, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारी आदि पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और लोन मैच्योरिटी के दौरान 60 वर्ष होनी चाहिए।
- लोन के लिए आवेदक की न्यूनतम नेट मासिक आय 15000 रूपये होनी चाहिए।
लोन के लिए जरूरी दस्तावेज
बैंक से पर्सनल लोन आवेदन के लिए आवेदक के पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए, जिनकी जानकारी निम्नलिखित है।
- केवाईसी दस्तावेज (आधार कार्ड, पासपोर्ट, डीएल, वोटर आईडी, राज्य सरकार के अधिकारी द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित NREGA जॉब कार्ड)
- विधिवत भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म के साथ पासपोर्ट साइज फोटो
- जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण (पिछले दो महीने की सैलरी स्लिप, पिछले दो महीने का बैंक स्टेटमेंट, 1 वर्ष का रोजगार प्रमाण)
- हस्ताक्षर प्रमाण (पासपोर्ट, बैंक वेरिफिकेशन, पैनकार्ड)
- सभी सेल्फ अटेस्टेड दस्तावेज होने चाहिए
Axis Bank Personal Loan 2024 आवेदन प्रक्रिया
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिए आप चाहें तो ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, ऑफलाइन आवेदन के लिए आप बैंक की शाखा से संपर्क करके आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। वहीं ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- लोन आवेदन के लिए सबसे पहले आप एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको Apply Now का लिंक मिलेगा, इसपर क्लिक कर दें।
- अब नीचे डैशबोर्ड में दिए गए विकल्पों में से Instant Personal Loan के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नया इंटरफेस खुल जाएगा, यहां अगर आप एक्सिस बैंक के ग्राहक हैं तो आप I am an existing Customer पर क्लिक करें और यदि नही हैं तो आप I am not an Axis Bank Customer को सलेक्ट कर लें।
- अगर आप बैंक के कस्टमर नही है तो पहले आपको अपनी इनकम रेंज (जितनी भी आपकी आय है) सलेक्ट करनी होगी।
- अब लोन के लिए आप अपना मोबाइल नंबर/ डेट ऑफ बर्थ/ पैनकार्ड में से किसी एक का चयन करके उस नंबर को निर्धारित स्थान पर दर्ज करें और Send OTP के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद अपने मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करके लॉगिन कर लें।
- अब लोन के लिए दी गई टर्म्स एंड कंडीशन पर टिक करके एक्सेप्ट करें और Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- अब पर्सनल लोन आवेदन के लिए अपने 12 अंकों के आधार कार्ड नंबर को एंटर करके Submit पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको तीन चरणों में लोन की आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- जिसमे आप अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे आपकी ईमेल आईडी, पेशा, मासिक आय, अनुभव आदि भरकर Confirm के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- पर्सनल डिटेल्स भरने के बाद यदि आप लोन के योग्य पाए जाते हैं तो आपको कितना लोन मिल सकता है, उसकी डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।
- यहां आप जितना लोन लेना चाहते हैं आप उसका चयन करके Confirm Order के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपके फोन में लोन अप्रूवल का मैसेज आ जाएगा जिसके कुछ मिनटों बाद ही आपके अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
- इस तरह आपके एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
लोन की फीस एवं शुल्क
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन पर लगने वाली फीस एवं शुल्क की जानकारी निम्नलिखित है।
सेवाएं | फीस एवं शुल्क |
प्रोसेसिंग फीस | 1.5%-2% तक |
चुकौती (रीपेमेंट) निर्देश/ साधन वापसी शुल्क | चेक/ एसआई/ ईसीएस/ एनएएस डेबिट निर्देश के अनादर के लिए प्रति उद्धरण 500 रूपये + जीएसटी लागू |
स्वैप शुल्क (चेक/ साधन) | 500 रूपये + जीएसटी लागू |
पीनल इंटरेस्ट | 24% प्रतिवर्ष, यह की बकाया किश्तों पर 2% प्रति माह |
डुप्लीकेट स्टेटमेंट जारी करने का शुल्क | 250 रूपये+ जीएसटी |
डुप्लीकेट एनओसी | 500 रूपये+ जीएसटी |
स्टैंप ड्यूटी शुल्क | राज्य स्टांप अधिनियम के अनुसार |
फॉरक्लोजर फीस | बकाया लोन पर 0-12 महीने: 5% 13-24 महीने: 4% 25-36 महीने: 3% 36 महीने से अधिक: 2% |
प्रीपेमेंट/ पार्ट-पेमेंट फीस | 5% + जीएसटी (जैसा लागू हो) प्रीप्रीमेंट फीस बकाया मूल राशि पर लागू होगी पार्ट पेमेंट फीस, पार्ट पेमेंट की राशि पर लागू होगी |